अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने राजनीति में शुरू की नई पारी, कांग्रेस में हुई शामिल
टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अभिनय के साथ ही राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बिग बॉस 7 में भाग लेने वाली काम्या सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं.
Kamya Punjabi Join Congress टेलीविजन अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अभिनय के साथ ही राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बिग बॉस 7 में भाग लेने वाली अभिनेत्री काम्या सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. कई बार काम्या सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी देती रही हैं.
काम्या पंजाबी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, काम्या हमेशा से राजनीति में आनी चाहती थीं, लेकिन अपने काम और बिजी शेड्यूल की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी. हालांकि, अब जब उनका शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की खत्म हो गया है, तो उन्होंने आखिरकार राजनीति में उतरने का फैसला कर लिया.
Maharashtra: Actress Kamya Punjabi joins Congress in presence of Mumbai Congress president Bhai Jagtap pic.twitter.com/8B2t3s47Qh
— ANI (@ANI) October 27, 2021
अभिनेत्री काम्या पंजाबी कई सफल टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में भी वो आ चुकी हैं. बिग बॉस सीजन- 7 में काम्या की परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की थी. बीते दिनों करवा चौथ के मौके पर काम्या पंजाबी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाने का वीडियो भी शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का लंहगा पहन रखा था, साथ ही अपनी कई फोटो भी शेयर की थीं.
Also Read: दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे की बड़ी घोषणा, मुंबई से यूपी और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें