महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में एक रिहायशी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है एक व्यक्ति लापता है. उसकी खोज की जा रही है. खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था.
ठाणे नगर निगम के स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चार मंजिला आवासीय इमारत में हुई. उन्होंने बताया कि चौथे तल का छज्जा गिरने के बाद अन्य तलों के छज्जे भी गिरते चले गए, जिसमें कई लोग फंस गए.
Maharashtra: Portion of a building collapses in Ulhasnagar city of Thane district.
Officials of Fire & Police Departments are on the spot; 11 people have been rescued & sent to hospital. pic.twitter.com/Gitdjm1OHl
— ANI (@ANI) May 15, 2021
11 लोग निकाले गये बाहर
हादसा होने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: Lockdown Latest News : कोरोना से कराह रहा देश, देखें कहां-कहां लगा लॉकडाउन, कहां कितनी सख्ती
छज्जा गिरने की वजह का नहीं लग पाया पता
छज्जा गिरने के पिछे क्या कारण रहा, उसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra