profilePicture

महाराष्ट्र में इमारत का छज्जा गिरने से 12 साल के बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, एक लापता

Maharashtra, building collapses, Ulhasnagar Thane, Four people die, Thane Municipal Corporation महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में एक रिहायशी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है एक व्यक्ति लापता है. उसकी खोज की जा रही है. खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 7:23 PM
an image

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में एक रिहायशी इमारत का छज्जा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है एक व्यक्ति लापता है. उसकी खोज की जा रही है. खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था.

ठाणे नगर निगम के स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चार मंजिला आवासीय इमारत में हुई. उन्होंने बताया कि चौथे तल का छज्जा गिरने के बाद अन्य तलों के छज्जे भी गिरते चले गए, जिसमें कई लोग फंस गए.

11 लोग निकाले गये बाहर

हादसा होने के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: Lockdown Latest News : कोरोना से कराह रहा देश, देखें कहां-कहां लगा लॉकडाउन, कहां कितनी सख्ती

छज्जा गिरने की वजह का नहीं लग पाया पता

छज्जा गिरने के पिछे क्या कारण रहा, उसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version