महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने रविवार को कैबिनेट का विस्तार किया. जिसमें उन्होंने शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी खुद अपने पास रखी है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त मंत्रालय का जिम्मेदारी सौंपी गयी. शिंदे सरकार में अब पूरे 20 मंत्री हो गये हैं.
सीएम कार्यालय ने कैबिनेट विस्तार के बारे में दी जानकारी
9 अगस्त को 18 मंत्रियों को शामिल कर अपनी दो सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करने वाले शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि देवेंद्र फडणवीस वित्त और योजना विभाग भी संभालेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही राधाकृष्ण विखे पाटिल नये राजस्व मंत्री होंगे.
Radhakrishna Vikhe Patil gets Revenue, Animal Husbandry & Dairy; Sudhir Mungantiwar gets Forest, Cultural affairs & fisheries; Chandrakant Patil gets Higher, technical education, textile industry & parliamentary work; Shambhuraj Desai gets State Excise Duty pic.twitter.com/lSviDapnN8
— ANI (@ANI) August 14, 2022
दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा मंत्री बनाये गये
भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार को वन मंत्री बनाया गया है. वह पूर्व में भी यह पद संभाल चुके हैं. भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल नये उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री होंगे. इसके साथ ही वह संसदीय कार्य विभाग भी देखेंगे. शिवसेना के शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं और अब्दुल सत्तार को कृषि विभाग दिया गया है.
सुधीर मुनगंटीवार के पास तीन मंत्रालय
राधाकृष्ण विखे पाटिल को मिला राजस्व, पशुपालन और डेयरी, सुधीर मुनगंटीवार को वन, सांस्कृतिक मामले और मत्स्य पालन, कपड़ा उद्योग और संसदीय कार्य, शंभूराज देसाई को मिला राज्य उत्पाद शुल्क विभाग.
शिंदे ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद संबंधी वादे से पीछे हटने के उद्धव ठाकरे के दावे को खारिज किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बताया कि अगर उन्होंने (शाह) शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से 2019 में पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया होता, तो वह इससे पीछे क्यों हटते. शिंदे ने कहा कि वह जल्द ही उत्तर प्रदेश में अयोध्या का दौरा करेंगे. शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिन बाद मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया गया और कई कारकों के चलते इसमें देरी हुई. उन्होंने कहा, मुझे मुख्यमंत्री बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बड़ा दिल दिखाया. भाजपा हमेशा सत्ता के पीछे नहीं भागती.