महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. जिससे एक फिर से महाराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया. हालांकि इस मुलाकात को एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक भेंट बताने से इनकार कर दिया.
राज ठाकरे से मुलाकात के बाद क्या बोले शिंदे
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात के बाद एमनाथ शिंदे ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, राज ठाकरे जी के घर मैं गणपति दर्शन के लिए गया था. यह कोई राजनीतिक भेंट नहीं है. गणपति में सब लोग एक दूसरे के यहां जाते हैं. बाला साहब के साथ सभी लोगों ने काम किया है. कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.
Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde visits MNS President Raj Thackeray at his residence in Mumbai amid Ganesh Chaturthi celebrations
"It was a courtesy meet, I enquired about his health as he was recently operated upon," said Shinde pic.twitter.com/pPy3yDrEaI
— ANI (@ANI) September 1, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस ने मुकेश अंबानी के आवास पर उनसे मुलाकात की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिलायंस समूह के अध्यक्ष से भेंट की.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर भगवान गणेश का किया स्वागत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश का स्वागत किया. महाराष्ट्र तथा देशभर में आज से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई. शिंदे ने अपनी पत्नी, बेटे एवं लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे और अपने पोते के साथ गणेश प्रतिमा की पूजा की.
शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार गिरी थी
गौरतलब है कि इस साल जून में शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिससे उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.