13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत, कहा- बढ़ गया है वायरस का संक्रमण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है, साथ ही उन्होंने ये संकेत दिए हैं कि 31 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ सकते हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताई है, साथ ही उन्होंने ये संकेत दिए हैं कि 31 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा है कि हम ये नहीं कह सकते हैं कि 31 मई तक लॉक डाउन खत्म हो जाएगा. हमें यह देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ेंगे. क्योंकि वायरस का संक्रमण बढ़ गया है. लेकिन मैं अपने हेल्थ कर्मचारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर तरह से आपको सहायता देने के लिए तैयार है.

उन्होंने यह भी कहा कि मानसून का मौसम भी आ रहा है इसलिए मानसून में होने वाली बीमारियों से भी हमें सावधान रहना होगा. उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से भी बात की है. उन्होंने उनसे अनुरोध किया है हमें घरेलू हवाई यात्रा शुरू करने के लिए कुछ समय दें ताकि हम इसकी तैयारी कर सकें. आपको बता दें कि मुंबई में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हजार को पार कर गयी है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोग स्वास्थ्य होकर के अपने घर जा चुके हैं. अभी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऐक्टिव केसों की संख्या 33 हजार 786 है.

गौरतलब है कि लॉक डाउन 4 में केंद्र के सरकार के द्वारा कुछ शर्तों के साथ छूट गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. शनिवार को दर्ज की गई 60 मौतों में, 40 लोग मुंबई से, पुणे से 14, सोलापुर में दो, जबकि वसई-विरार, सतारा, ठाणे और नांदेड़ से एक-एक मरीज शामिल हैं. पिछले 48 घंटों के दौरान पुलिस के 92 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जबकि दो की इसने जान ले ली. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार 1758 सुरक्षा कर्मी इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं.

ईद पर्व की दी शुभकामनाएं

उन्होंने ईद पर्व की बधाई देते हुए कहा, ‘मैं सभी को ईद की मुबारक बाद देता हूं. लोग ईद घर में ही रहकर मनाए ऐसी अपील सभी से कर रहा हूं और घर से ही सभी के लिए दुआ करें. होली के बाद से सभी त्योहार हमने बड़े ही अच्छे से मनाया है. ईद के दिन लोग सड़कों पर न निकलें. जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो इसके लिए सभी मुस्लिम भाई दुआ मांगें. इसके साथ ही दुआ करें कि हम जल्द से जल्द कोरोना लड़ाई जीत लें. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें