Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से रविवार को मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने मुलाकात की. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची है. बताते चलें कि बीते दिनों दादर में छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा था, इसे लेकर वहां की सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी. उस सभा में राज ठाकरे ने कहा था कि भोंगा का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इधर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, इसमें कुछ राजनीतिक मुद्दा नहीं था. सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी किसी गंभीर विषय पर चर्चा नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाउड स्पीकर बजाए जाने पर हमारी चर्चा हुई है. मैंने उनसे कहा है कि जो भी नियम हैं उसका पालन सभी को करना चाहिए. इसकी समीक्षा की जाएगी.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे दोनों ने कभी एक साथ एक ही पार्टी में काम किया था और एक-दूसरे के सहयोगी रहे थे. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच व्यक्तिगत स्तर पर एक अच्छा तालमेल भी रहा हैं. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर राज ठाकरे ने उन्हें बधाई दी थी. इसके अलावा, इससे पहले भी राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात हो चुकी है. राज ठाकरे के पैर की सर्जरी के दौरान खुद एकनाथ शिंदे ने मनसे प्रमुख को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए भविष्य में एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे के संबंधों में सुधार की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महानगरपालिका चुनाव में महाराष्ट्र के ये दोनों प्रमुख नेता एक साथ आ सकते है.