12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान

रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं यहां आ सका. ठाकरे ने कहा कि मैं यहां की सरयू आरती में भी शामिल होना चाहता था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण मैं इसमें शामिल नहीं हो रहा हूं. मैं दोबारा इसमें शामिल होने के लिए आऊंगा.

मुंबई: मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे. यहा उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये धनराशि देने का ऐलान किया. ठाकरे ने कहा कि मेरे परिवार से कई लोग यहां आ चुके हैं. मेरे पिता ने भी मंदिर निर्माण के लिए यहां शिला लाया था.

उद्धव ने कहा ट्रस्ट का निर्माण हो गया है. बैंक खाते भी खुल चुके है. मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि महाराष्ट्र से जो राम भक्त आएंगे उनके रहने के लिए जमीन दे. हम महाराष्ट्र भवन बनाएंगे. ताकि महाराष्ट्र के लोग यहां आकर आराम से रह सकेंं.

इस दौरान ठाकरे का विरोध करने वाले संत महंत और हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष को नजर बंद किया गया. हनुमान गढ़ी के संत राजू दास, हिंदू महासभा के महंत परशुराम दास को भी नजरबंद रखा गया. इससे पहले उद्धव ठाकरे 2019 में अयोध्या गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें