Maharashtra CM Uddhav Thackeray: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए. फिर देखता हूं मैं. उन्होंने कहा कि, इंतजार किसका है, अब सरकार गिराओ, सरकार तीन पहियों वाली (शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी) है. उन्होंने कहा कि तीन पहियो वाली सरकार गरीबों की है जो गरीबों का वाहन होता है. सीएम ने आगे कहा कि वाहन की स्टेयरिंग मेरे हाथ में है लेकिन पीछे दोनों बैठे हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मुझसे बुलेट ट्रेन या रिक्शा में से किसी एक को चुनने को कहा जाए तो में रिक्शा ही चुनूंगा. उद्धव ने ये बातें शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए साक्षात्कार में कही है. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा. मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं. कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा. नहीं, मैंने इतना ही कहा कि मैं मुख्यमंत्री होने के नाते सर्वांगीण विकास करूंगा.
Also Read: हनुमान चालीसा का रोजाना पांच बार पाठ करने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस: प्रज्ञा ठाकुर
वहीं अर्थव्यस्था के मौजूदा हाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, लेकिन हम रास्ता निकालेंगे. महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीते दिनों से सरकार में कांग्रेसी विधायकों के अंसतोष की खबरें बीते दिनों सामने आईं हैं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या ऑपरेशन लोटस महाराष्ट्र में सफल होगा या नहीं? तो उद्धव ने कहा कि करके देखो ना. मैं भविष्यवाणी कैसे करूंगा? आप करके देखो. जोड़-तोड़ करके देखो. एक महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है कि ऐसा कोई भी विपक्षी नेता दिखाओ जो दूसरी पार्टी में जाकर सर्वोच्च पद पर पहुंचा है, मुख्यमंत्री बना है. उन्होंने कहा कि आपको आपकी पार्टी में ऐसा क्या नहीं मिलता है कि आप दूसरी पार्टी में जाते हैं. ठाकरे ने कहा कि कई जगह पर ऐसे उदाहरण हैं. ऐसे तोड़फोड़ होता है उसके पीछे ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ यही नीति सबने अपनाई है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार के तीन पहियों वाली सरकार कहने पर उन्होंने कहा कि हां सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है. बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा. मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा. मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं. कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं, मतलब बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा रहूंगा. महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में कितने पहिये हैं? हमारी तो ये तीन पार्टियों की सरकार है. केंद्र में कितने दलों की सरकार है, बताओ ना. पिछली बार जब मैं एनडीए की बैठक में गया था, तब तो 30-35 पहिए थे. मतलब रेलगाड़ी थी.
उद्धव ने बीजेपी पर इशारों में तंज कसते हुए कहा, ‘आपको (बीजेपी को) गिराने-पटकने में आनंद मिलता है न. कुछ लोगों को बनाने में आनंद मिलता है. कुछ लोगों को बिगाड़ने में आनंद मिलता है. बिगाड़ने में होगा तो बिगाड़ो. मुझे परवाह नहीं है. गिराओ सरकार फिर मैं देखता हूं. ठाकरे से जब पूछा गया कि क्या वह चुनौती दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि चुनौती नहीं बल्कि यह उनका स्वाभाव है.
Posted By: Utpal kant