अस्पताल के वार्डब्वॉय ने महिला डॉक्टर पर कैंची से किया हमला, गर्लफ्रेंड को डांटने के बाद किया यह काम

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता डॉक्टर सोनल डराडे ने वार्डब्वॉय और उसकी गर्लफ्रेंड को डांटा. इससे नाराज होकर वार्डब्वॉय ने कैंची से उसके गले एवं पेट पर हमला कर दिया. वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है.

By KumarVishwat Sen | December 29, 2022 10:30 AM

नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में एक प्राइवेट अस्पताल में वार्डब्वॉय ने महिला डॉक्टर पर कैंची से हमला कर दिया. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर ने वार्डब्वॉय और उसकी गर्लफ्रेंड की डांट लगाई थी. इसके बाद वार्डब्वॉय ने महिला डॉक्टर को कथित रूप से कैंची घोंप दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने बताया कि यह वारदात रविवार देर रात नासिक की गंगापुर रोड स्थित एनआईएमएस अस्पताल में हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता डॉक्टर सोनल डराडे ने वार्डब्वॉय और उसकी गर्लफ्रेंड को डांटा. इससे नाराज होकर वार्डब्वॉय ने कैंची से उसके गले एवं पेट पर हमला कर दिया. वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है.

पुलिस के मुताबिक, मामूली विवाद के चलते अनिकेत ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने डॉक्टर पर हमले के लिए सर्जरी वाली कैंची का इस्तेमाल किया. घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना पिछले रविवार रात गंगापुर रोड स्थित निम्स अस्पताल की है, लेकिन पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि आरोपी वार्डब्वॉय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हालत में सुधार होने पर महिला डॉक्टर का बयान दर्ज किया जाएगा.

Also Read: Bihar News: अररिया के फारबिसगंज में क्लिनिक से लौट रहे डॉक्टर पर चाकू से हमला, जख्मी कर भागे अपराधी

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, नासिक में दो हफ्ते के दौरान डॉक्टर पर हमले की ये दूसरी घटना है. इससे पहले 14 दिसंबर को आई स्पेशलिस्ट प्राची पवार पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गई थीं. प्राची दिवंगत एनसीपी के नेता वसंत पवार की बेटी हैं.

Next Article

Exit mobile version