महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी बालासाहेब शिवसेना के कार्यकर्ताओं में आपसी भिड़ंत की खबरें सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार ठाणे के उल्हासनगर में सड़क निरिक्षण को लेकर शिंदे समूह के दो गुट आपस में ही भिड़ गए और जमकर मारपीट की. झड़प में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है. हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झड़प की असली वजह क्या थी.
दोनों गुटों ने थानें में दर्ज कराया मामला
मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार शिंदे समर्थक दोनों गुट एक सड़क कंस्ट्रक्शन के काम को लेकर आपस में भिड़े हैं. एक गुट सड़क कंस्ट्रक्शन का काम में जुटा था, वहीं, दूसरे गुट ने उनपर हमला कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
अबतक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
रिपोर्ट की मानें, तो दोनों गुटों में राजनीतिक खिंचातानी पहले से चलती आ रही है. दोनों गुटों के बीच झड़प में कई लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अबतक पुलिस ने इस घनटा के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ठाणे में पहले भी हो चुकी है दो गुटों के बीच झड़प
एक ही पार्टी के दो गुटों में झड़प अपने आप में ही अनोखा मामला है. इससे पहले शिंदे गुट और उद्धव गुट की झड़प की खबरें सामने आती थी. गौरतलब हो कि बीते कुछ महीनों में शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट कई दफा आमने-सामने आ चुके हैं. ठाणें में भी दोनों गुटों की झड़प हो चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों गुटों को अलग किया था.