Loading election data...

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, तीन जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति, मृतकों की संख्या 105 हुई

महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश हो रही है लेकिन रत्नागिरि, गढ़चिरौली और वर्द्धा जिलों में नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. वहीं, राज्य में अब तक मृतकों की संख्या 105 हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 11:40 AM

मूसलाधार बारिश के कारण महाराष्ट्र के तीन जिलों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. वहीं राज्य में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण 105 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश हो रही है लेकिन रत्नागिरि, गढ़चिरौली और वर्द्धा जिलों में नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है.


अब तक 105 की मौत 

वहीं, मुंबई में लगातार दूसरे दिन सोमवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन बादल छाए रहे. राज्य में एक जून से 17 जुलाई के बीच बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ उखड़ने और भवन आदि गिरने की घटनाओं में अभी तक 105 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में एक भवन गिरने से सोलापुर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

गढ़चिरौली और वर्द्धा में नदियां खतरे के निशान से उपर

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश हो रही है, लेकिन कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरि जिले और पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और वर्द्धा जिलों में नदियों के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, मूसलाधार बारिश से दो गांव प्रभावित हुए हैं, एक व्यक्ति लापता है जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया है.

Also Read: भारी बारिश से गुजरात में 63 लोगों की मौत, MP और महाराष्ट्र में भी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राहत बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की 11 टीमें

महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं, 189 मवेशियों की मौत हुई है. राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन द्वारा 75 बाढ़ राहत शिविरों को संचालित किए जा रहे हैं. केंद्र की ओर से भी एनडीआरएफ की 12 टीमों को तैनात किया गया है. इनमें रत्नागिरी, कोल्हापुर, मुंबई, पालघर, सतारा, रायगढ़, गढ़चिरौली और वर्द्धा सिंधुगुर्ग में टीमों की तैनाती की गई है.

(इनपुट- भाषा)

Next Article

Exit mobile version