सावरकर के जन्मदिवस को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार, सीएम शिंदे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि 28 मई को वीर सावरकर की जयंती राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

By Samir Kumar | April 11, 2023 1:22 PM
an image

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार वीर सावरकर के जन्मदिवस को स्वतंत्रवीर गौरव दिन के रूप में मनाएगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ट्विटर पर घोषणा की कि 28 मई को वीर सावरकर की जयंती राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर स्वतंत्र वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

सावरकर का देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास में अहम योगदान

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने आगे कहा कि सावरकर ने देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास के लिए महान योगदान दिया है. इससे पहले, उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को सलाम करने के लिए स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस मनाने की मांग की थी.

देश में राजनीति के केंद्र में रहे हैं सावरकर

सावरकर फिलहाल देश में राजनीति के केंद्र में रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से अपनी अयोग्यता के बाद कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं. मैं माफी नहीं मांगूंगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए गए कई आरोपों के जवाब में उक्त बातें कही थी, जिसमें राहुल से लंदन में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की भी बात कही गई थी. सावरकर का हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्रवाद विवाद का विषय है, जबकि कई आलोचना करते हैं, कई ऐसे हैं जो सावरकर के विचारों के पक्ष में खड़े हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने निकाला था सावरकर गौरव यात्रा

बताते चलें कि इससे पहले विवादों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने सावरकर गौरव यात्रा निकाला था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि स्वतंत्र वीर सावरकर जी का बार-बार जो अपमान राहुल गांधी कर रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र वीर सावरकर का देश की आजादी के लिए जो योगदान है, ये सभी को पता है. उनका बार-बार अपमान करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे ही वीरों के योगदान से भारत को आजादी मिली.

Exit mobile version