Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने सोमवार को अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने कहा था की गुजराती और राजस्थानी नहीं रहेंगे, तो मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं रहेगी. बता दें कि उनके इस टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बवाल हुआ था और उनसे लगातार इसके लिए माफी मांगे जाने की मांग की जा रही थी.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने निजी ट्विटर पर शेयर किए गए निवेदन में लिखा है कि विगत 29 जुलाई को एक सार्वजानिक कार्यक्रम में मुंबई में विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंसा करने में संभवतया मेरी और से कुछ चूक हो गई. महाराष्ट्र ही नहीं , समस्त भारतवर्ष में विकास में सभी का योगदान रहता है. विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको लेकर की उज्जवल परम्परा से ही आज देश प्रगति की ओर बढ़ रहा है. विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे अपार प्रेम मिला है. मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा के सम्मान बढ़ने का पूरा प्रयास किया है. किंतु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई हो तो महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती. महाराष्ट्र के महान संतों की परंपरा में अपने इस विनम्र सेवक को क्षमा कर अपनी विशाल ह्रादयता का परिचय देंगे.
Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari apologizes for his "If Gujaratis and Rajasthanis are removed from Maharashtra, especially Mumbai and Thane, no money would be left here…" at an event in Andheri, Mumbai pic.twitter.com/01VipRfbIO
— ANI (@ANI) August 1, 2022
उल्लेखनीय है कि बीते 29 जुलाई को मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में एक समारोह के दौरान अपने संबोधन में राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने कहा था कि मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खास तौर पर मुंबई और ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी. बाद में इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद राज्यपाल ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया है. उन्होंने कहा कि उनका मराठी भाषी लोगों की कड़ी मेहनत को कमतर करने का कोई इरादा नहीं था.
Also Read: Maharashtra: उद्धव ठाकरे का BJP पर वार, कहा- जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका क्या होगा