महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देना चाहते हैं इस्तीफा, PM मोदी को लिखा पत्र
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस्तीफा देना चाहते हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इस्तीफा देना चाहते हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उन्हें सूचित किया है कि वह सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं. ये जानकारी सोमवार को राजभवन ने प्रेस रिलीज के जरिए शेयर की है.
कोश्यारी इन कार्यों में बिताना चाहते है अपना शेष जीवन
बयान में कहा गया है, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है. कोश्यारी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी.
कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं कोश्यारी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसके साथ ही राज्यपाल कोश्यारी अकसर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने के आरोप को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी ने मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज पर दिए बयान के बाद ही गवर्नर से इस्तीफा देनेके संकेत दिए थे. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिवाजी महाराज पर अपनी टिप्पणी पर खेद जाहिर किया था. इसके अलावा अमित शाह से पूछा है कि वही बताएं कि आखिर मैं अब क्या करूं? अब उन्होंने पीएम मोदी को भी अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है.
Also Read: Maharashtra: बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने VBA संग मिलाया हाथ, BJP-RSS पर साधा निशाना