Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र में भारी बारिश, गोदावरी नदी उफनाई, नासिक में बाढ़ जैसे हालात

Maharashtra Rainfall: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. महाराष्ट्र में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद गोदावरी नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया.

By ArbindKumar Mishra | August 5, 2024 7:04 AM
an image

Maharashtra Rainfall: नासिक में भारी बारिश के बाद गोदावरी नदी खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है. बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कद ने कहा, गंगापुर बांध से 8000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हमारी लोगों से अपील है कि अपनी सुरक्षा खुद करें, फोटो लेने के लिए अपनी जान जोखिम में मत डालें.

पुणे में सेना के जवान तैनात

महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश और खड़कवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर के जलभराव वाले रिहायशी इलाकों में सेना के जवानों को तैनात किया गया है. पुणे क्षेत्र के खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना की मदद से लोगों को खतरनाक इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कदम उठाए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुणे क्षेत्र में खड़कवासला, मुलशी, पवना और अन्य बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद संभावित खतरे वाले क्षेत्रों के लोगों और बांध तथा नदियों की बाढ़ रेखा के दायरे में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना चाहिए.

खड़कवासला बांध से 35,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

पिछले पखवाड़े में जलसंग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद रविवार को पुणे जिले के खड़कवासला बांध से 35,000 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा गया. सिंहगढ़ रोड (एकता नगर क्षेत्र) में द्वारका सोसाइटी में सेना के जवानों को तैनात किया गया है, जहां जलभराव के हालात हैं. पिछले दो दिनों में पुणे जिले के घाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई.

नालंदा में आधा दर्जन गांव पानी में डूबे

Exit mobile version