Maharashtra Election: हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद अब एक बार फिर चुनावी समर छिड़ने वाली है. महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान किया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव एक ही चरण में होगा. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं. इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी है. इसमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तरीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
कुल 288 सीटें, बहुमत – 145 सीटें
वोटिंग – 20 नवंबर
नतीजे – 23 नवंबर
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रमुख घोषणाएं
- महाराष्ट्र में महिला बूथ बनाए जाएंगे
- 1 लाख 186 पोलिंग बूथ
- झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता
- झारखंड में कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
- महाराष्ट्र में कुल 9 करोड़ 63 लाख वोटर.
- महाराष्ट्र में कुल 1 लाख 186 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
- आदिवासी क्षेत्रों में भी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथों में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगीं.
- वरिष्ठ नागरिक घर से वोटिंग कर पाएंगे.
- हर तरीके से निष्पक्ष चुनाव होंगे.
- किसी भी प्रलोभन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
- निष्पक्ष चुनाव कराने के कड़े निर्देश.
2019 विधानसभा चुनाव रिजल्ट
बीजेपी – 103
शिवसेना (शिंदे गुट) – 40
शिवसेना (उद्धव गुट) – 15
एनसीपी (अजित गुट) – 43
एनसीपी (शरद पवार गुट) – 10
कांग्रेस – 43
अन्य – 34
महाराष्ट्र में पंजीकरण के लिए आरिखी तिथि – 29.10.24
नाम वापसी – 4.11.24
मतदान – 20.11.24
मतगणना – 23.11.24
Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव तारीख का हो गया ऐलान, 23 नवंबर को आयेगा परिणाम, देखें वीडियो