OBC Reservation ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को उद्धव सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आज राज्य सरकार की ओर से पहले कहा गया कि हम 6 महीने में इंपीरिकल डेटा तैयार करेंगे. उसके बाद कहा गया कि 3 महीने में तैयार करेंगे. फिर 2 साल आपने क्यों नहीं किया? अगर पहले कर लेते तो आज ये परिस्थिति नहीं आती.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब हमारी मांग है कि तीन महीने में इसे पूरा करिए और उसे नोटिफाई करके ओबीसी आरक्षण के साथ ही आगे के चुनाव कराए. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के हम आगे के चुनाव मंजूर नहीं करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.
SC has made it clear that the empirical data with the Central government is not useful for the triple test. The Constitutional bench has said that for the triple test, the data will be prepared by the State Backward Commission: Maharashtra LoP Devendra Fadnavis on OBC reservation pic.twitter.com/O9W1PrFU3K
— ANI (@ANI) December 15, 2021
बताया जा रहा है कि अब महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलेगा. ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें सामान्य सीटों में तब्दील कर दी गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना रद्द कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना जरूरी आंकड़े जुटाए आरक्षण दिया गया. इन सीटों को भी सामान्य सीट मानते हुए चुनाव करवाया जाए. वहीं, कोर्ट ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग तुरंत एक अधिसूचना जारी करे कि ओबीसी आरक्षण सीटों को सामान्य सीट माना जाएगा.
Also Read: आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा: नाले में बस गिरने से नौ लोगों की मौत, 22 घायल