महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख को हुआ कोरोना, संक्रमित होने वाले राज्य के चौथे मंत्री
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी.
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए खुद को पृथक करने की जानकारी दी. राज्य के कपड़ा मंत्री ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है और उन्होंने उनके संपर्क के आए लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की. शेख ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सूचित करता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें अभी संक्रमण के लक्षण नहीं है और मैंने स्वयं को पृथक-वास में रखा है.
मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं. ” मैं अपने राज्य के लोगों की सेवा के लिए घर से काम करना जारी रखूंगा. मुंबई की मलाड-पश्चिम सीट से कांग्रेस विधायक शेख ने कहा कि वह घर से काम करना जारी रखेंगे. शेख उद्धव ठाकरे सरकार के चौथे मंत्री हैं, जो संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले राज्य के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, अशोक चव्हाण और धनंजय मुंडे भी संक्रमित पाए गए थे. उपचार के बाद वे संक्रमण मुक्त हो गए.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 9,518 नए मामले सामने आए और 258 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस महामारी से मौत की संख्या बढ़कर 11,854 हो गई है. सोमवार सुबह तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है. इसमें अभी तक कुल 1,69,569 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं रविवार को 3906 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.
posted by : sameer oraon