महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगाया दामाद को फंसाने का आरोप, जमानत रद्द कराने कोर्ट पहुंची एनसीबी

नवाब मलिक ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'भाजपा के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं कि नवाब मलिक का दामाद ड्रग डीलर है.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 2:21 PM
an image

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने गुरुवार को उनके दामाद समीर खान को झूठा फंसाया गया था. उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह साबित हो जाएगा कि लोगों को झूठा फंसाया गया था. उधर, खबर यह भी है कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान की जमानत रद्द करने के लिए एनसीबी कोर्ट पहुंच गई है.

उन्होंने आगे कहा कि एनडीपीएस की विशेष अदालत ने कल ऑनलाइन एक आदेश दिया, जिसमें कहा गया कि 27(ए) मामले में (दामाद समीर खान के खिलाफ) लागू नहीं है. उसके घर से कुछ भी जब्त नहीं किया गया. 27(ए) झूठा आरोप लगाया गया और जमानत दी गई.

नवाब मलिक ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं कि नवाब मलिक का दामाद ड्रग डीलर है. भाजपा के इशारे पर मेरे दामाद को  फंसाया गया है.’ उन्होंने कहा कि एनसीबी भी राजनीतिक दृष्टिकोण से कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझ पर हमला किया.

नवाब मलिक उन्होंने आगे कहा कि जब से मैंने भानुशाली और भाजपा के बीच का संबंध उजागर किया, उसके बाद से भाजपा मुझ पर लगातार हमला कर रही है. एनसीपी नेता मलिक ने कहा कि जनवरी में शाहिस्ता फर्नीचरवाला की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुच्छड़ पान वाले के यहां रेड हुई थी. रामपुर में भी छापा पड़ा, जिसका संबंध मेरे दामाद से बताया गया था.

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि एनसीबी ने जिसे 200 किलो गांजा बताया गया था, वह हर्बल तंबाकू निकला. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी एजेंसी तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है. मलिक ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक इन एजेंसियों के पास एक इंस्टेंट टेस्टिंग किट होती है, जिससे पता चल जाता है कि रिकवर हुई चीज एनडीपीएस एक्ट में कवर होने  होने वाली चीज है या फिर नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं एनसीबी किस तरह से काम कर रही है.

Also Read: NCP नेता नवाब मलिक पर NCB का पलटवार, कहा- सारे आरोप बेबुनियाद, हमारे पास पर्याप्त सबूत

बता दें कि जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा को वाई श्रेणी से बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है. नवाब मलिक ने जब से एनसीबी की क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी की जांच पर सवाल उठाना शुरू किया है, तभी से उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है. वहीं सुरक्षा मिलने के बाद नवाब मलिक ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए और अपने दामाद को बेकसूर बताया.

Exit mobile version