Loading election data...

Maharashtra MLC Election Result: नौ सीटों पर NDA की जीत, महा विकास अघाड़ी के खाते में दो ही सीट

Maharashtra MLC Election Results: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी को जोर का झटका लगा है. विधान परिषद चुनाव में एनडीए ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. MVA को दो सीट पर ही जीत मिली है.

By Pritish Sahay | July 12, 2024 9:33 PM
an image

Maharashtra MLC Election Results: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ गये हैं. 11 में से 9 सीटों पर एनडीए की जीत हुई है. जबकि महा विकास अघाड़ी को दो ही सीट पर जीत मिली है. इस चुनाव को लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच बड़ा मुकाबला माना जा रहा था. नतीजों में एनडीए ने बाजी मार ली. बता दें, सूबे में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं जीत को लेकर पंकजा मुंडे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लोग मेरी जीत का आनंद ले रहे हैं. जहां भी मैं ज्यादा योगदान दे सकूंगी, वहां अच्छा काम करूंगी. एनडीए की जीत पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है.

11 में से नौ सीट पर एनडीए की जीत
महाराष्ट्र में एनडीए के घटक बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी(अजित पवार) राज्य विधान परिषद की 11 में से उन सभी नौ सीट पर जीत दर्ज की जिस पर चुनाव लड़ा था. वहीं, महा विकास आघाडी (MVA) ने दो सीट पर दर्ज की है. बीजेपी ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है जबकि दो-दो सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने जीत दर्ज की है. विपक्षी एमवीए की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है. शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए हैं.

किस दल से कौन उम्मीदवार
इस चुनाव में बीजेपी ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे. वहीं, शिवसेना ने लोकसभा के दो पूर्व सदस्य शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था. कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था. एमवीए के तीसरे घटक एनसीपी (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया.

नौ उम्मीदवार के जीतने का था भरोसा- सीएम शिंदे
वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव 11 में से एनडीए के 9 उम्मीदवारों की जीत पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हमें विश्वास था कि हमारे 9 उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के आधार पर दूसरी पार्टियों ने भी हमारा समर्थन किया है. हमे महायुति विधायकों के अलावा अन्य दलों के लोगों ने भी वोट दिया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Nepal News: नेपाल में पुष्प कमल दहल की सरकार गिरी, विश्वास मत हारने के बाद दिया पीएम पद से इस्तीफा

Exit mobile version