Maharashtra MLC Polls: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का दावा, हमारे सभी 6 उम्मीदवार जीतेंगे चुनाव
Maharashtra MLC Polls 2022: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा करते हुए कहा है कि महा विकास आघाडी (MVA) ने पूरी तैयारी कर ली है और हमारे सभी 6 उम्मीदवार एमएलसी चुनाव जीतकर आएंगे.
Maharashtra MLC Polls 2022: महाराष्ट्र में विधान परिषद की खाली हुई 10 सीटों के लिए 20 जून को मतदान होने वाला है. इसी के मद्देनजर प्रदेश में प्रमुख सियासी दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा करते हुए कहा है कि महा विकास आघाडी (MVA) ने पूरी तैयारी कर ली है और हमारे सभी 6 उम्मीदवार एमएलसी चुनाव जीतकर आएंगे.
बीजेपी पर नाना पटोले का बड़ा आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है. नाना पटोले ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान हमें धमकियां मिली थी, अब भी मिल रही है. हमारे पास रिकॉर्ड है, सही समय पर हम इसे जनता के सामने रखेंगे.
एमवीएम और बीजेपी के बीच होगा घमासान!
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान होगा. विधान परिषद के चुनाव के लिए महा विकास आघाड़ी के खेमे में टेंशन बढ़ी हुई दिख रही है. इस चुनाव में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों ने अपने दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. संख्या बल के हिसाब से बताया जा रहा है कि शिवसेना आसानी से दोनों सीटें जीत जाएगी. वहीं, एनसीपी के दूसरी सीट जीतने के लिए एक और कांग्रेस को आठ सीटों की जरूरत होगी.
एक सीट जीतने के लिए चाहिए इतने वोट
एमएलसी चुनावों के लिए 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के रमेश लटके के निधन के बाद अब कुल 287 विधायक हैं. बता दें कि एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख की वोटिंग की मांग की अर्जी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज हाल ही में खारिज कर दिया था. ऐसे में अगर ये दो वोट कम होते हैं तो विधानसभा का कुल संख्याबल घटकर 285 पर आ जाएगा. ऐसे में एक उम्मीदवार को जीत के लिए करीब 26 वोटों की जरूरत होगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.