Loading election data...

मुंबई: प्रेमी ने 3 पत्नियों के साथ मिलकर की प्रेमिका की हत्या, सैंडल की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उर्वशी हत्याकांड की गुत्थी सुलाझा ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक की सैंडल के मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंचने में सफल हो सकी है. पुलिस को शव के पास से एक ब्रांडेड सैंडल मिला था, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची.

By Piyush Pandey | December 22, 2022 4:35 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक युवक ने अपनी तीन पत्नियों के साथा मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद युवक ने प्रेमिका के शव को एक नदी में फेंक दिया था. क्राइम ब्रांच ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक जीम ट्रेनर है और उसकी पहले से ही तीन पत्नियां हैं.

आरोपी ने 3 पत्नियों के साथ दिया घटना को अंजाम

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेमिका के हत्या के संबंध में 14 दिसंबर को पनवेल के एक थाने में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी रियाज खान ने अपनी 3 पत्नियों और दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या का अंजाम दिया था. मृतक की पहचान उर्वशी वैष्णव के रूप में की गई थी. पुलिस ने कहा, अर्वशी की पहले गला घोटकर आरोपी रियाज ने पत्नी के साथ मिलकर हत्या की और बाद में दोस्त के साथ मिलकर उसके शव को नदी में फेंक दिया.

ब्रांडेड सैंडल बना सुराग

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उर्वशी हत्याकांड की गुत्थी सुलाझा ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक की सैंडल के मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंचने में सफल हो सकी है. पुलिस को शव के पास से एक ब्रांडेड सैंडल मिला था, जिसकी मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी रियाज और उसके दोस्त इमरान को गिरफ्तार कर लिया है.

इस तरह पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

बताते चले कि पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया है. दरअसल, पुलिस ने शव के पास से सैंडल मिलने के बाद नवी मुंबई समेत कई इलाकों के फुटवियर दुकानों सीसीटीवी की मदद से जांच की, जहां उन्हें बॉडीबिल्डर के साथ इन लोगों को देखा. इसके बाद पुलिस ने इलाके की सभी जिमों की जांच की, इसके बाद आरोपी रियाज को गिरफ्तार किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version