Maharashtra NEET counselling 2023: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र (सीईटी सेल) ने राज्य कोटा एनईईटी यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी 29 जुलाई तक CAP पोर्टल cetcel.mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएएसएलपी और बी (पी एंड ओ) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सेशन आवेदन 29 जुलाई को रात 11:59 बजे तक करना होगा.
रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 30 जुलाई शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई, रंगीन प्रतियां 30 जुलाई को रात 11:59 बजे तक अपलोड करनी होंगी.
महाराष्ट्र एनईईटी यूजी काउंसलिंग की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 31 जुलाई को शाम 5:30 बजे के बाद ग्रुप ए (एमबीबीएस/बीडीएस) कोर्सों के लिए सीट मैट्रिक्स के साथ जारी की जाएगी.
एमबीबीएस और बीडीएस के लिए सीएपी राउंड 1 सेलेक्शन लिस्ट 4 अगस्त 2023 को जारी की जाएगी.
सीईटी सेल ने कहा, “आयुष पाठ्यक्रमों के लिए एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस/बीयूएमएस/बीपीटीएच/बीओटीएच/बीएसएलपी/बी(पी&ओ) सीएपी शेड्यूल के बाद के सीएपी राउंड की अनुसूची उचित समय पर घोषित की जाएगी.”
Maharashtra NEET counselling 2023 आवेदन करने और शेड्यूल चेक करने के लिए यहां दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
Also Read: UPSC IAS 2023: यूपीएससी मेन्स एग्जाम डेट, डीएएफ डिटेल समेत जान लें कब जारी होगा एडमिट कार्ड ? इंटरव्यू पैटर्न
Also Read: Bihar Legislative Council recruitment 2023: डीईओ और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता, वेतन जानें