महाराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) ने लगभग 20 लाख रुपए के 21 हजार 18 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किए हैं. मामला पालघर के कासा इलाके की है. इसमें तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजेंद्र और रंजीत कुमार नाम के दोनों आरोपी कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस को एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे. पालघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
वहीं, वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने बताया कि जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गांव में जाल बिछाया और इसके बाद एक कंटेनर ट्रक को रोका गया. जांच के बाद पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद किए जिसे तमिलनाडु से लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टरों ने इसे लेकर पहले झूठा बयान दिया और भागने की भी कोशिश की लेकिन पकड़े गए. वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रक से पूरे 20 लाख रुपए के 21 हजार 18 किलो के प्रतिबंधित मांस(Banned meat) बरामद हुए हैं. अवैध रुप से ले जाए इस खेप को तलोजा के पहुंचाया जाना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया.
महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर के कासा इलाके से 21,018 किलोग्राम बीफ जब्त किया। पुलिस ने तमिलनाडु के 2 लोग राजेंद्र और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कथित तौर पर इसे एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे: पालघर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2021
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के अरियालुर निवासी 37 वार्षिय कोलिनचिनाथ राजेंद्र वनियार और 36 वार्षिय रंजीत कुमार गणेशन के अलावा कंटेनर ट्रक के मालिक और इससे जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ आईपीसी, महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.