महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ नसीम खान और 4 अन्य पर एफआईआर, जानें मामला

Maharashtra Congress News महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने रविवार को पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 10:55 PM

Maharashtra Congress News महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने रविवार को पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक महिला के बयान के आधार पर महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ नसीम खान और चार अन्य के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धाराओं 354, 509, 506, 323, 504 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इस मामले को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इस संबंध में आरिफ नसीम खान की ओर से भी अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन की सरकार है.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने कथित मिडलमैन को किया अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version