फिलीपींस से गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर सुरेश पुजारी, मुंबई और कर्नाटक में करता था जबरन वसूली

गैंगस्टर सुरेश पुजारी को पुलिस ने फिलीपींस से गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हैं. पुजारी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी का सहयोगी भी बताया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 1:07 PM
an image

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले गैंगस्टर सुरेश पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुरेश पुजारी को फिलीपींस से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली लाया गया है. जहां आईबी की टीम उससे पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद सुरेश पुजारी को मुबंई पुलिस को सौंप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुजारी मुंबई और कर्नाटक में जबरन वसूली किया करता था. मुंबई पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ जबरन वसूली के पूरे 23 मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई, ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में जबरन वसूली के मामलों में उसे पुलिस तलाश रही थी.

शातिर तरीके से पुलिस को देता था चकमा

गैंगस्टर सुरेश पुजारी काफी शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देता आया था. खुफिया विभाग को मिली जानकारीके अनुसार सुरेश पुजारी के पास अलग-अलग नामों के करीब 8 पासपोर्ट थे. जिससे वह कई देशों के पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था. साल 2017 और 2018 में मुंबई और ठाणे पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. इसे रवि पुजारी का खास भी बताया जाता है. खबरों की मानें तो दो साल पहले उसे सेनेगल से लाया गया था. सुरेश पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली के दर्जनों मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही थी. पुलिस को अब जाकर सफलता मिली है.

Also Read: Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन ‘विस्फोट’, सामने आये 4 नये मामले, ब्रिटेन में हुई पहली मौत

पहले अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ फिर खुद का गिरोह बनाया

अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर सुरेश पुजारी ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसने दोनों के साथ काफी समय तक काम किया. जिसके बाद खुद का गिरोह बनाया. ये काफी शातिर तरीके से अपराध करता था और पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहता था.

Exit mobile version