Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने हेमा मालिनी के गालों से कर दी सड़क की तुलना, फिर हुआ ये
Maharashtra News: विवादित बयान के बाद राज्य के महिला आयोग के कड़ा रुख अपनाया जिसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने बयान पर माफी मांगी.
Maharashtra News : महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद राजनीति गर्म हो गई. दरअसल उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, बाद में महाराष्ट्र के मंत्री को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली.
विवादित बयान के बाद राज्य के महिला आयोग के कड़ा रुख अपनाया जिसके बाद महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने बयान पर माफी मांगी. पाटिल की कथित टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया देने लगे. मामला तूल पकड़ता जा रहा था.
महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिव सेना नेता गुलाबराव पाटिल ने कथित टिप्पणी पिछले दिनों जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान करने का काम किया. अपने भाषण के दौरान पाटिल ने अपने विरोधियों को उनके विधानसभा क्षेत्र का दौरान कर वहां अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें देखने को कहा. कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने कहा कि जोकि 30 सालों तक विधायक रहे, उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर सड़कों को देखना चाहिए. यदि ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
My challenge is to the person who has been MLA for 30 years ( Eknath Khadse) to come towards my house (in his constituency, Jalgaon district), if the roads are not like Hema Malini's cheek, then I will resign: Maharashtra minister and Shiv Sena leader Gulabrao Patil (19.12) pic.twitter.com/ZY3apEyjxA
— ANI (@ANI) December 20, 2021
वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लिया और अपनी टिप्पणी पर माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. आयोग की चेतावनी के कुछ घंटो बाद पाटिल ने अपने बयान के लिए माफी मांगने का काम किया. पाटिल ने धुले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar