पुणे में ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर बैठे युवक को हवा में लटकाया, वीडियो वायरल होने पर उठे सवाल

Pune Traffic Police Video Viral महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आरोप है कि पुणे ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक का युवक समेत क्रेन से उठा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2021 8:11 PM

Pune Traffic Police Video Viral महाराष्ट्र के पुणे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. आरोप है कि पुणे ट्रैफिक पुलिस ने एक बाइक का युवक समेत क्रेन से उठा लिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक जानबूझकर बाइक पर बैठ गया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर पुणे ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. जब क्रेन से उसे उठाया जाने लगा, तो शख्स जबरदस्ती उस पर बैठ गया. बाद में उसने क्रेन से नीचे उतारने का आग्रह किया. फिर उसने अपनी गलती स्वीकार की और जुर्माना अदा किया.

वहीं, इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग विभाग के कार्रवाई के तरीके पर सवाल उठा रहे है. कहा जा रहा है कि अगर वह गिर जाता तो जिम्मेदार कौन होता. वीडियो में बाइक सवार को नीचे उतारने की गुहार लगाते देखा जा सकता है. इन सबके बीच, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक सवार युवक का कहना है कि मेरी बाइक नो पार्किंग जोन में नहीं थी. मैं दो मिनट के लिए सड़ के किनारे खड़ा हुआ था और वहां से जाने ही वाला था. लेकिन, इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस वाले नहीं माने. मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Also Read: मेडिकल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनेगी दिल्ली, प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मिली मंजूरी

Next Article

Exit mobile version