Fuel Price Hike In Maharashtra कोरोना की तीसरी लहर के आने की चर्चा के बीच पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा को लेकर महाराष्ट्र में शनिवार को कांग्रेस के समर्थकों ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कई लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर मिल रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से मुंबई में एक बैलगाड़ी (Bullock Cart) का इंतजाम किया था. बैलगाड़ी का प्रबंध होने के बाद क्षमता से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता उस पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे.
इस दौरान बैलगाड़ी पर भारी संख्या में चढ़े कार्यकर्ताओं का वजन क्षमता से ज्यादा होने के कारण बड़ा हादसा हो गया. तेज आवाज के साथ सभी कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए. हादसा होते ही गाड़ी में लगे दोनों बैल भी घबरा गए और वे अचानक मुड़कर देखने लगे. बाद में लोगों ने नीचे गिरे कार्यकर्ताओं को उठाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
#WATCH | Maharashtra: A bullock cart, on which Congress workers and leaders were protesting in Mumbai today, collapses. They were protesting against the fuel price hike. pic.twitter.com/INqHWpNi7C
— ANI (@ANI) July 10, 2021
उल्लेखनीय है कि देश भर में ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई की बात करे तो यहां पेट्रोल की कीमत 106.93 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.46 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Also Read: WHO चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन की चेतावनी : दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिर फैलने लगा कोरोना संक्रमण