Loading election data...

पाकिस्तान समर्थित नारे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज, आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर बोला हमला

वीडियो में दिख रहा है कि जब हिरासत में लिये गये पीएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में ले जाया जा रहा था, तब यह नारा कई बार लगाया गया. बता दें कि पीएफआई के ठिकानों पर देशभर में हुई छापेमारी के विरोध में संगठन ने पुणे शहर में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था.

By Piyush Pandey | September 25, 2022 3:14 PM

पुणे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित पाकिस्तान समर्थक नारे के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला. आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता के कारण महाराष्ट्र में पाक समर्थित नारे लगाए गए हैं.

ठाकरे ने की सख्त कार्रवाई की मांग

आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा, पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों पर सरकार को तेजी से और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते लगाते हैं और अभी भी खुले में घूम रहे हैं. इससे महाराष्ट्र सरकार की विफलता साबित होती है.

नारेबाजी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- शिंदे 

गौरतलब है कि पीएफआई द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो सामने आया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि राज्य में इस तरह के नारे बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस नारेबाजी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि जब हिरासत में लिये गये पीएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में ले जाया जा रहा था, तब यह नारा कई बार लगाया गया. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में भाजपा के कुछ नेताओं ने इस तरह की नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: PFI: ‘युवाओं को भड़काकर आतंकी समूहों में भर्ती कराने की थी कोशिश’, एनआईए का दावा, जानिए पूरी सच्चाई
यहां जानें पूरा मामला

पुणे पुलिस ने कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. पीएफआई के ठिकानों पर देशभर में हुई छापेमारी के विरोध में संगठन ने पुणे शहर में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान पुलिस ने लगभग 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. पुलिस द्वारा वाहन में बैठाते समय प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद ने नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Next Article

Exit mobile version