Palghar: बॉयलर फटने से केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 11 घायल
केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद आग लगी. जिसमें 3 कर्मचारी की मौत हो गयी. पालघर पुलिस ने बताया जिले के बोइसर एमआईडीसी क्षेत्र में बॉयलर फटने से केमिकल फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. सभी घायलों को शिंदे अस्पताल बोइसर में भर्ती कराया गया है.
बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में लगी आग
बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद आग लगी. जिसमें 3 कर्मचारी की मौत हो गयी. पालघर पुलिस ने बताया जिले के बोइसर एमआईडीसी क्षेत्र में बॉयलर फटने से केमिकल फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस को मिली बड़ी सफलता, रायगढ़ जिले से PFI के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
बताया जा रहा है केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इधर घटना की सुचना मिलते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला कलेक्टर से संपर्क किया और आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने की आदेश दिया.