Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर बोले केसी वेणुगोपाल, यह शिवसेना का मामला
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह शिवसेना का मामला है और वे इसे हल करेंगे.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर केसी वेणुगोपाल ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि यह शिवसेना का मामला है और वे इसे हल करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे सभी MLA
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी पैसे और केंद्रीय एजेंसियों के बल पर विधायकों को खरीद रही है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में सभी विधायक मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से देश में 27 जून को सारे विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल है.
It's an internal issue of Shiv Sena and the party leadership can sort it out easily. The problem is the BJP's attitude of using money and agencies to poach the MLAs. I think Shiv Sena will survive: Congress MP KC Venugopal on Maharashtra political situation pic.twitter.com/iIp8SaGehR
— ANI (@ANI) June 22, 2022
महाराष्ट्र में सियासी संकट पर सीएम ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी
महाराष्ट् सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण सरकार पर आए संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. इससे पहले शिवसेना ने विधानसभा को भंग करने का संकेत दिया.
विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य
इधर, अपने साथ 46 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे एकनाथ शिंदे ने बगावती सुर में किसी तरह की नरमी न लाने के स्पष्ट संकेत दिए है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 55 सदस्य हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के बागी विधायकों को बुधवार सुबह विमान से गुवाहाटी ले जाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें शहर के बाहरी इलाके में एक लग्जरी होटल में ठहराया गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.