Devendra Fadnavis: ‘मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा’, विधानसभा में कही फडणवीस की बात सच हो गई!
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे (Uddhav Thackerey Resign) के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नये सीएम (Maharashtra New CM) होंगे. भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसका ऐलान कर दिया है. राजनीति के इस खेल में फडणवीस का एक शेर वायरल हो रहा है- मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.
Maharashtra Political Crisis Latest Update: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे राज्य के नये सीएम बनने जा रहे हैं. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के सीएम रूप में शपथ लेंगे. पहले कयास लग रहे थे कि फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब शिंदे की ताजपोशी होने जा रही है. ऐसा करके फडणवीस ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. अब उनपर शिवसेना तोड़ने का आरोप भी नहीं लगेगा और वह महाराष्ट्र के लोगों के बीच भरोसा जीतने में भी कामयाब होंगे.
ठाकरे को उनकी ही सेना से मात दे दीदेवेंद्र गंगाधर राव फडणवीस वह नाम है जिसने उद्धव ठाकरे को उनकी ही सेना से मात दे दी. यह फडणवीस का ही गेमप्लान है कि उद्धव के लिए हालात ऐसे हो गये कि सरकार तो गयी ही, अब पार्टी भी उनके हाथ से जाती नजर आ रही है. इन सबके बीच महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नयी सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान कर दिया है. राजनीति के इस शह और मात के खेल में महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस का सुनाया एक शेर बहुत वायरल हो रहा है- ‘मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा.’
बात साल 2019 की है, जब भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार बननी तय मानी जा रही है. भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की तैयारी थी, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर अनबन हो गई. शिवसेना चाहती थी कि सीएम उनकी पार्टी का हो, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी दावा ठोक रही थी. दोनों पार्टियों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि राज्य में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देकर सरकार बना ली और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे सीएम बन गए. देवेंद्र फडणवीस की सीएम कुर्सी जा चुकी थी, तब महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में फडणवीस ने शायरने अंदाज में विपक्ष पर चेताया था.
मेरा पानी उतरता देख
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi
1 दिसंबर 2019 को देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था- ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना… मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा.’ फडणवीस की इन लाइनों पर जहां भाजपा नेताओं ने मेज थपथपाकर उनका अभिवादन किया. वहीं, सत्ता पक्ष के कई नेता इस दौरान हंसते नजर आये. अब लगभग ढाई साल बाद फडणवीस ने अपनी बाताें को सच कर दिखाया है. अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना में एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई है. अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नये सीएम होंगे. इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.