15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना MVA सरकार से बाहर आने को तैयार, बागी विधायक मुंबई लौटें : संजय राउत

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अगर शिवसेना के सभी विधायक चाहते हैं कि पार्टी महा विकास अघाड़ी सरकार से बाहर आ जाये, तो पार्टी इसके लिए तैयार है. इससे पहले विधायक गुवाहाटी से संवाद करना छोड़ें और मुंबई आने की हिम्मत दिखाएं.

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है. एकनाथ शिंदे के साथ तीन दर्जन से अधिक विधायक अब भी गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भावुक अपील के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने बागी विधायकों से कहा है कि वे मुंबई आकर पार्टी नेतृत्व से बात करें.

महा विकास अघाड़ी सरकार छोड़ने के लिए तैयार

संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि अगर शिवसेना के सभी विधायक चाहते हैं कि पार्टी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से बाहर आ जाये, तो पार्टी बाहर आ जायेगी. लेकिन, विधायक गुवाहाटी से बात करना छोड़ें. मुंबई लौटकर अपनी बात रखें. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच, संजय राउत ने कहा कि अगर असम में डेरा डाले हुए बागी विधायकों का समूह 24 घंटे में मुंबई लौटता है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मामले पर चर्चा करता है, तो शिवसेना महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार छोड़ने के लिए तैयार है.

Also Read: Maharashtra Crisis: संजय राउत ने दिये असेंबली भंग होने के संकेत, आदित्य ने ट्विटर से हटाया मंत्री पद
संकट में घिर गयी है महाराष्ट्र सरकार

शिंदे वर्तमान में शिवसेना के 37 बागी विधायकों और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. इसकी वजह से पार्टी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार संकट में घिर गयी है. एमवीए सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस भी साझेदार हैं.


सीएम उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा करें बागी विधायक

संजय राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आप कहते हैं कि आप असली शिवसैनिक हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम आपकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आप 24 घंटे में मुंबई वापस आएं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करें. आपकी मांग पर सकारात्मक रूप से विचार किया जायेगा. ट्विटर और व्हाट्सऐप पर चिट्ठी मत लिखिए.’

मुंबई वापस आने की हिम्मत दिखाएं

उन्होंने कहा, ‘बागी, जो मुंबई से बाहर हैं, ने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है. अगर इन सभी विधायकों को लगता है कि शिवसेना को एमवीए से बाहर निकलना चाहिए, तो मुंबई वापस आने की हिम्मत दिखाएं. आप कहते हैं कि आपको सिर्फ सरकार के साथ परेशानी है और यह भी कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं. आपकी मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन आएं और उद्धव ठाकरे से बात करें.’

सीएम ने सरकारी आवास खाली किया

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को शिंदे के विद्रोह के बीच शीर्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी. बाद में उपनगरीय बांद्रा में अपने परिवारिक घर जाने से पहले दक्षिण मुंबई में अपना आधिकारिक आवास भी खाली कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें