फिर गरमायी महाराष्ट्र की सियासत, शरद पवार से मिले अजित पवार, सुप्रिया सूले ने किया था फोन

अजित पवार और अन्य बागियों की अचानक शरद पवार से मुलाकात से प्रदेश की सियासत में हलचल है. वहीं, मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमे जैसे ही पता चला कि शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं. हम उनसे मिलने आ गये.

By Pritish Sahay | July 16, 2023 2:42 PM

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी पारा एक बार फिर गरमा गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अपने सहयोगियों के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे. अजित पवार के साथ प्रफुल्ल, हसन मुश्रीफ और दिलीप वाल्से पाटिल भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे. बता दें एनसीपी में फूट के बाद यह पहला मौका है जब शरद पवार से मिलने अजित पवार और अन्य बागी एनसीपी नेता पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के फोन कॉल के बाद सभी सीनियर पवार से मिलने वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचे हैं.

शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे एनसीपी के बागी नेता

शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलने अजित पवार (Ajit Pawar) और उनके गुट के कई नेता शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं. मुलाकात करने वाले नेताओं में प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हैं. जो एनसीपी नेता शरद पवार के मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं उनमें अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दिलीप वल्से पाटिल, संजय बनसोडे, सुनिल तटकरे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर पवार से पहले उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पहुंचे. उसके बाद बाकी नेताओं ने भी शरद पवार से मुलाकात की.

शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं- प्रफुल्ल पटेल
अजित पवार और अन्य बागियों की अचानक शरद पवार से मुलाकात से प्रदेश की सियासत में हलचल है. वहीं, मुलाकात के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम शरद पवार का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमने शरद पवार से मिलने के लिए समय नहीं लिया है. हमे जैसे ही पता चला कि शरद पवार वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं. हम उनसे मिलने आ गये. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने उनसे अनुरोध किया है कि वह फैसला करें कि एनसीपी कैसे एकजुट रह सकती है.  

Also Read: आसमान से बरसी तबाही की बरसात, अकेले इस राज्य में बाढ़ से बह गये 8000 करोड़, केन्द्र से मदद की गुहार

सोमवार से विधानसभा का शुरू हो रहा सत्र
बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले दोनों पक्षों में सुलह हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों काफी सियासी बवाल के बाद अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के बागी नेता  प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया था. वहीं, शिंदे सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का प्रभार सौंपा गया है.इस विस्तार के बाद महाराष्ट्र सरकार में अब 28 कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन कोई राज्य मंत्री नहीं हैं. बता दें,  मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.

अजित पवार की बगावत से शरद पवार को लगा है जोरदार झटका
गौरतलब है कि अजित पवार की बगावत के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार अपनी जिंदगी की सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनकी पार्टी दो फाड़ हो गई है. पार्टी पर कब्जे के लिए उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ रही है. हालांकि उन्होंने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि वो न तो टायर्ड हुए हैं और न ही रिटायर हुए हैं. 

Also Read: विपक्ष की बेंगलुरु की बैठक में AAP के शामिल होने पर संशय! आज अहम बैठक के बाद फैसला करेगी आम आदमी पार्टी

दो दिन पहले सीनियर पवार से मिलने घर गए थे अजित
गौरतलब है कि शरद पवार से बगावक के बाद चाचा-भतीजे के रिश्तों में तल्खी भी सामने आयी थी. पार्टी पर कब्जे के लिए बी बयानबाजी का दौर चला था. बता दें, शुक्रवार को भी अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के घर मुलाकात करने पहुंचे थे. वहां उनकी मुलाकात चाचा शरद पवार और छोटी बहन सुप्रिया सुले से हुई थी. इस मुलाकात को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अजित पवार ने कहा था कि वो अपनी चाची की सेहत का हाल जानने के लिए चाचा के आवास गये थे. हालांकि उस समय उनकी मुलाकात शऱद पवार और अपनी छोटी बहन सुप्रिया सुले से भी हुई थी. वहीं, मुलाकात को लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) ने बताया कि मेरी चाची अस्पताल में थीं, इसलिए मैं उनसे मिलने गया.

Next Article

Exit mobile version