शिवसेना नेता संजय राउत अपने बयानों की वजह से एक बार फिर चर्चा में बने हुए है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीडी सावरकर को लेकर दिए बयान पर संजय राउत ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान प्रतिक्रिया दी थी. अब राउत के बयान पर एकनाथ शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई ने राउत को घेरा है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में अगर कोई माहौल खराब कर रहा है तो वो संजय राउत हैं, हम अपना काम कर रहे हैं. जब से उन्होंने टीवी पर आना शुरू किया है, महाराष्ट्र का माहौल बिगड़ने लगा है.
If anyone is spoiling the atmosphere in Maharashtra, then it is Sanjay Raut, we are doing our work. Ever since he started appearing on TV, the environment of Maharashtra has started deteriorating: Maharashtra min Sambhuraj Desai pic.twitter.com/gQhd1nkS6z
— ANI (@ANI) November 23, 2022
शिंदे गुट ने राउत पर किया पलटवार
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीते दिन समाचार चैनल को दिए साक्षातकार में कहा कि, बाला साहेब की शिवसेना भले ही एमवीए के साथ है. लेकिन सावरकर और हिंदुत्व को लेकर हमरे विचार नहीं बदले हैं. उन्होंने कहा, हम आज भी पार्टी और विचारधारा से समझौता नहीं कर सकते. इधर बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत जब से टीवी पर आने लगे हैं. तब से महाराष्ट्र का माहौल बिगड़ने लगा है.
अपने विचारधारा से नहीं करेंगे समझौता- राउत
संजय राउत ने टीवी साक्षत्कार के दौरान कहा था कि शिवसेना का गठन विचारधारा के साथ हुआ था. बाला साहेब ने इस पार्टी को खड़ा किया है. हम बाला साहेब के विचारधारा में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि वीडी सावरकर और हिंदुत्व के वैचारिक मुद्दे से ठाकरे की शिवसेना कभी समझौता नहीं कर सकती है. बताते चले कि, भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति और एमवीए गठबंधन में मतभेद दिख रहे हैं.
Also Read: रिहाई के बाद संजय राउत ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गढ़े कशीदे
कांग्रेस को राउत की चेतावनी
राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसेे बयानों से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच मतभेद दिख रही है. हालांकि राउत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, जबतक देश को गठबंध की जरूरत होगी, हम साथ में होंगे.