Maharashtra Politics: CM शिंदे और फडणवीस के साथ दिखे राज ठाकरे, BMC चुनाव में उद्धव को देंगे बड़ा झटका!

मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के साथ मिलकर भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की सत्ता से हटाना चाहती है.

By Piyush Pandey | October 22, 2022 8:44 AM

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में मुंबई निकाय चुनाव से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ के संकेत मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में मुलाकात करते दिखे. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दीपोत्सव समारोह में दोनों नेताओं का स्वागत किया. इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री शिंद और फडवीस से मुलाकात की थी.

बीएमसी चुनाव से पहले मिल रहे संकेत

मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के साथ मिलकर भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की सत्ता से हटाना चाहती है. इस चुनाव से पहले मनसे, एनसीपी समेत अलग-अलग दल के नेताओं की मुलाकात को लोग राजनीति गठजोड़ की तरह देख रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र भाजपा इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दीपोत्सव के मौके पर कहा कि, नेताओं के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है कि वे त्योहारों के मौके पर मिल नहीं सकते है. उन्होंने कहा, लोग इस मुलाकात को राजनीति से जोड़ कर न देखें यह केवल एक परंपरा का हिस्सा है.

Also Read: Maharashtra Politics: ठाकरे ने कहा- ‘शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते छगन भुजबल’
बीएमसी चुनाव में इन पार्टियों को साथ आने की संभावना

बीएमसी चुनाव से पहले राजठाकरे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की यह दूसरी मुलाकात है. राजनीति विशेषज्ञों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि इस चुनाव में दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि भाजपा, मनसे और शिंदे की पार्टी बालासाहेबंची शिवसेना का मुकाबला महा विकास आघाड़ी से हो सकता है. महा विकास आघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल है. हालांकि, कुछ मनसे नेताओं ने दावा किया है कि यह चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, लेकिन भविष्य में बदलाव भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, राज ठाकरे का निर्णय अंतिम निर्णय होगा और पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता इसका पालन करेंगे.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version