maharashtra politics: विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की राजनीति बहुत कुछ बदली-बदली दिख रही है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते दिख रहे हैं, तो शरद पवार ने आरएसएस की तारीफ कर दी है. मुंबई में पार्टी की दो दिवसीय बैठक में पवार ने संघ परिवार के काम की समीक्षा की. उन्होंने कहा, आरएसएस का काम करने का तरीका अनोखा है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के लिए आरएसएस को श्रेय दिया. पवार ने कहा- चुनाव में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने वोटरों से सीधे संवाद किया, जिसका परिणाम चुनावी रिजल्ट के रूप में आया.
संजय राउत ने भी की आरएसएस की तारीफ
उद्धव ठाकरे गुट के शिवेसना सांसद संजय राउत ने भी आरएसएस की तारीफ की है. उन्होंने कहा, जो अच्छा काम करता है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत है कि बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ दिया जांच का आदेश, AAP ने दर्ज कराई थी शिकायत
शरद पवार ने विलय पर भी दिया बयान
शरद पवार ने अपनी पार्टी के विलय पर भी बयान दिया है. बैठक में इस बारे में चर्चा हुई. जिसके बाद उनकी पार्टी के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने कहा, हमारी पार्टी शरद पवार की पार्टी है, हम लड़ना जानते हैं. बैठक में आरएसएस की मेहनत की तारीफ हुई, लेकिन पार्टी का कोई विलय नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस के तेवर तल्ख, बोले – हमें हल्के में न लें
क्या अजित और शरद गुट फिर आएंगे साथ?
महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसी अटकलें भी हैं कि अजित पवार गुट और शरद पवार गुट साथ आने वाले हैं. हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने कहा कि पार्टी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के एक साथ आने की अटकलों में कोई दम नहीं है.