‘महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार’, शिंदे कैबिनेट का होगा विस्तार, जानिए कौन-कौन नेता बने मंत्री

Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने शपथ ग्रहण के बाद कहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विकास का काम कर रही है. इसलिए हम लोग शासन का हिस्सा बने हैं.

By Pritish Sahay | July 2, 2023 4:54 PM

Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई जब एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सरकार में शामिल होने का फैसला कर लिया. देखते ही देखते अपने विधायकों के साथ खुद राजभवन पहुंच गए, और डिप्टी सीएम की शपथ ले ली. महाराष्ट्र के सियासत में इतनी बड़ी हलचल से एनसीपी बिखर सी गई है. अजित पवार के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, अनिल पाटिल, अदिति तटकरे, दिलीप वाल्सेा पाटिल, समेत 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

विकास के लिए आया पीएम मोदी के साथ
महाराष्ट्र के नवनियुक्त डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने शपथ ग्रहण के बाद कहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. सरकार में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विकास का काम कर रही है. इसलिए हम लोग शासन का हिस्सा बने हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष बिखरा हुआ है. वो विकास के लिए पीएम मोदी के साथ काम करने को तैयार हुए हैं.

महाराष्ट्र में अब ट्रिपल इंजन की सरकार
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पहले अब हमारे पास एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री हैं. डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है. महाराष्ट्र के विकास के लिए, मैं अजीत पवार और उनके नेताओं का स्वागत करता हूं. अजित पवार का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करने में मदद करेगा. वहीं, अजित पवार समेत एनसीपी के नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने के को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है.

बीजेपी का पीठ में छुरा घोंपने का इतिहास- आनंद दुबे
महाराष्ट्र  में राजनीतिक उलटफेर को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि जो नेता कल तक विपक्ष में थे और सरकार की आलोचना करते थे. वो आज उसी सरकार में शामिल हो गए हैं. आज बीजेपी को अजित पवार चाहिए थे, इसलिए ले गए, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी का पीठ में छुरा घोंपने का इतिहास रहा है.

ज्यादा दिन चलेगा यह सर्कस- संजय राउत
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी में टूट से विचलित नहीं हैं और नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. राउत ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने अभी एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की. उन्होंने कहा कि वह दृढ़ हैं और लोगों का समर्थन हमारे साथ है. हम उद्धव ठाकरे के साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग इस तरह के सर्कस को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version