Pune Airport Name Change: शिंदे सरकार ने पुणे एयरपोर्ट का बदला नाम, ब्राह्मण और राजपूतों के लिए निगम का गठन

Pune Airport Name Change: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने पुणे एयरपोर्ट का नाम बदलने का फैसला किया है. कैबिनेट ने नाम बदलने को अपनी मंजूरी भी दे दी है.

By ArbindKumar Mishra | September 23, 2024 6:45 PM
an image

Pune Airport Name Change: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया, कैबिनेट ने लोहेगांव हवाई अड्डे के नाम परिवर्तन को मंजूरी दी, अब उसका नाम जगद्गुरु संत तुकाराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुणे होगा.

मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजा जाएगा

राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक नाम बदलने को लेकर जो निर्णय लिया गया, उसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा. राज्य मंत्रिमंडल ने हवाई अड्डे का नाम बदलने के केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मोहोल पुणे से ही हैं. मोहोल ने भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, धन्यवाद महायुति सरकार. धन्यवाद देवेंद्र (फडणवीस) जी. पुणे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज विमानपत्तन करने के लिए आज पहला कदम उठाया गया है और मेरे प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिल गई. इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक कवि थे. उनका जन्म पुणे जिले में हुआ था.

महाराष्ट्र में ब्राह्मण और राजपूतों के आर्थिक विकास के लिए निगम का गठन

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ब्राह्मण और राजपूत जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए दो अलग-अलग निगमों के गठन का फ़ैसला किया है. ब्राह्मण जातियों के लिए ‘परशुराम आर्थिक विकास निगम’ और राजपूत समुदाय के लिए ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप आर्थिक विकास निगम’ का गठन किया जाना है. दोनों निगमों को मंत्रिमंडल द्वारा 50-50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.

Exit mobile version