Maharashtra New Corona Cases Today महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,169 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 285 मरीजों की मौत हुई है और 29,270 लोग रिकवर हुए हैं. जबकि, महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 94.54 प्रतिशत दर्ज हुई है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां आज कोविड के 925 कोविड नए केस मिले है. साथ ही मुंबई में 31 मौतें और 1,632 रिकवरी दर्ज की गई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल सक्रिय मामले 16,580 और कुल मामले 7,08,007 पहुंच गयी है.
इन सबके बीच, कोरोना संक्रमण के मामलों में दर्ज हो रही गिरावट के मद्देनजर महाराष्ट्र में जारी पाबंदियों में जल्द ढील दिए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. कोरोना के खिलाफ प्रयासों के लिए बीएमसी की तारीफ होती रही है. कोरोना की दूसरी लहर में बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल के निर्देशन में युद्ध स्तर पर काम करते हुए बीएमसी ने कई निर्णय तेजी के साथ लिए. इनमें बेड की व्यवस्था से लेकर वार्ड वॉर रूम बनाए जाने की योजना शामिल थी. मुंबई में अब नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. इस कारण शहर में अब बेड्स की व्यवस्था और ज्यादा दुरुस्त हो गई है.
Maharashtra reports 15,169 new cases, 285 deaths and 29,270 recoveries in the last 24 hours; Recovery rate in the state is 94.54% pic.twitter.com/F3HT2B7Alw
— ANI (@ANI) June 2, 2021
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 54 दिन के बाद सबसे कम यानी 1.27 लाख दर्ज किए गए है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान देश में 1.32 लाख मामले सामने आए है. जबकि, कोरोना वायरस की चपेट में आकर 3207 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना के दैनिक मामले कम होने और रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत कुछ राज्यों में कोरोना पाबंदियों में छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
Also Read: चमगादड़ों से इंसानों में नए कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा, शोधकर्ताओं ने बताए ऐसे ग्लोबल हॉटस्पॉट