Loading election data...

Maharashtra: शिंदे गुट के विधायक की गाड़ी पर हमला मामला, शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख सहित 6 गिरफ्तार

Maharashtra: शिंदे गुट के बागी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत की कार पर कथित हमला मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 4:17 PM

Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर कथित हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में शिवसेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष और हिंगोली से पार्टी के नेता सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

6 अगस्त तक सभी को पुलिस की हिरासत में भेजा गया

पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पांच आरोपियों को पुणे से पकड़ा गया, जबकि हिंगोली के शिवसेना नेता बबन थोराट को मुंबई में हिरासत मे लिया गया. बबन थोराट को पुणे लाया गया और गिरफ्तार किया गया. उन पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को विधायक उदय सामंत की कार पर हमले के लिए उकसाने का आरोप है. इन सभी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पुणे शहर के कटराज इलाके में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक ट्रैफिक सिग्नल पर अज्ञात लोगों ने सामंत की कार पर हमला किया था. विधायक उदय सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश कर रही भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें लोग नारेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार देर रात भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

उदय सामंत का आरोप, पूर्व नियोजित था हमला

बागी विधायक के एक करीबी सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले शिवसेना के 40 विधायकों में से एक सामंत यहां जिले में शिंदे के कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे. उदय सामंत के करीबी सहयोगी ने कहा था कि घटना में उस कार का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें पूर्व मंत्री यात्रा कर रहे थे. जिस समय यह घटना हुई, उसी समय के आसपास शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा समीपवर्ती इलाके में हुई थी. उदय सामंत ने बाद में संवाददाताओं से कहा था कि उनकी कार पर हमला पूर्व नियोजित था.

Also Read: Sanjay Raut in ED Custody: पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने और लोगों को किया तलब

Next Article

Exit mobile version