महाराष्ट्र: अयोध्या के लिए रवाना हुए शिवसेना कार्यकर्ता, 9 अप्रैल को पहुंचेंगे CM शिंदे, जानिए पूरा कार्यक्रम

शिवसेना कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. सीएम शिंदे ने बताया कि यहां से 2 ट्रेनें अयोध्या के लिए रवाना हुई हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आने वाले 9 अप्रैल को अयोध्या जायेंगे. अयोध्या में वो भगवान राम के दर्शन करेंगे.

By Pritish Sahay | April 7, 2023 6:33 PM
an image

महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हो गये हैं. कार्यकर्ताओं को स्टेशन पर विदा करने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे खुद रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं और राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है. सीएम शिंदे ने बताया कि यहां से 2 ट्रेनें अयोध्या के लिए रवाना हुई हैं. एक ट्रेन ठाणे से और दूसरी नासिक से. दोनों ट्रेनों में 3000 से ज्यादा राम भक्त रवाना हुए हैं.

9 अप्रैल को अयोध्या जायेंगे शिंदे: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आने वाले 9 अप्रैल को अयोध्या जायेंगे. अयोध्या में वो भगवान राम के दर्शन करेंगे. अपने दौरे में सीएम एकनाथ शिंदे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. बता दें, सत्ता हस्तांतरण के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज करीब 3 हजार शिवसेना कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हो गये.

रामलला के दर्शन और सरयू में आरती करेंगे शिंदे: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या जाएंगे. उनके कार्यक्रम की बात करें तो वो रामलला, हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके अलावा वो राम मंदिर के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. आरती और लक्ष्मण किला मंदिर में संतों का आशीर्वाद भी शिंदे लेंगे. इसके अलावा सीएम शिंदे शाम को शरयू आरती में भी शामिल होंगे. इसके बाद वो मुंबई लौट आएंगे.

Also Read: नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, तारीफ में कही ये बात

अपनी यात्रा को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया है कि राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी. हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के स्वागत में लखनऊ से लेकर अयोध्या तक करीब 1500 बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

Exit mobile version