Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.95% छात्र पास, ऐसे देखें परिणाम
Maharashtra MSBSHSE SSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट mahahsscboard.in व maharesult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने आज, 16 जुलाई 2021 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSC परिणाम 2021 की घोषणा की.
महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट mahahsscboard.in व maharesult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के अध्यक्ष दिनकर पाटिल ने आज, 16 जुलाई 2021 को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSC परिणाम 2021 की घोषणा की. राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले कहा था कि 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का एसएससी परिणाम 2021 महाराष्ट्र 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा. 15 लाख से अधिक छात्रों के लिए हवा को साफ करते हुए, वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर पर लिया और महाराष्ट्र 10वीं एसएससी परिणाम 2021 की तारीख और समय की घोषणा की.
महत्त्वाची सूचना:
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळातर्फे सन २०२१ मध्ये अंतर्गत मूल्यमापनाच्या आधारे तयार करण्यात आलेला इ.१०वीचा ऑनलाईन निकाल उद्या दि.१६ जुलै,२०२१ रोजी दु.१:००वा. जाहीर होईल.सर्व विद्यार्थ्यांना मनापासून शुभेच्छा!#SSC #results @CMOMaharashtra pic.twitter.com/q8dKHn1PDv— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 15, 2021
ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने COVID-19 महामारी के कारण SSC बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. रिजल्टों (Maharashtra MSBSHSE SSC Result 2021) के बारे में अधिक जानकारी महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahasscboard.in पर प्रकाशित की जाएगी.
इस फार्मूले के तहत पास किए गए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 9वीं के 50 फीसदी, कक्षा10वीं के इंटरनल असेसमेंट के 30 फीसदी और कक्षा 10वीं में प्रोजेक्ट आदि को मिलाकर 20 फीसदी नंबरों को मिलाकर रिजल्ट तैयार किया गया है. इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत 99.95% फीसदी रहा है. वहीं, 957 छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अब यहां रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब इसे डाउनलोड करें.
महाराष्ट्र एसएससी और पिछले वर्ष के परिणाम
पिछले साल, एसएससी के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था. क्षेत्रों में, कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 98.77 प्रतिशत और औरंगाबाद में सबसे कम पास प्रतिशत के साथ 92 प्रतिशत दर्ज किया गया था. लड़कियों में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.99 प्रतिशत और लड़कों में 93.90 प्रतिशत रहा. महाराष्ट्र एसएससी 2020 परिणाम विकलांग छात्रों के बीच उत्तीर्ण प्रतिशत 92.73 प्रतिशत था, .