Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 3 अगस्त को होगा जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

Maharashtra HSC Result 2021 Update महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंगलवार यानि 3 अगस्त को HSC 2021 के रिजल्ट घोषित करेगा. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड मंगलवार शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 10:27 PM

Maharashtra HSC Result 2021 Latest Update महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंगलवार यानि 3 अगस्त को HSC 2021 के रिजल्ट घोषित करेगा. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र बोर्ड मंगलवार शाम 4 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.

बता दें कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. आंतरिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के साथ-साथ कक्षा 10वीं, 12वीं और 11वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं 2021 बैच के नतीजे 3 अगस्त को शाम 4 बजे घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं.

ऐसे चेक करें परिणाम

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.org और mh-hsc.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. परिणाम देखने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जाना होगा. बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा. फिर यहां एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर भरनी होगी. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. इसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा.

पिछले वर्ष 12 लाख से अधिक छात्रों ने पास की थी परीक्षा

बोर्ड के मुताबिक इंटरमीडिएट का रिजल्ट 10वीं और 11वीं के बेस्ट तीन सब्जेक्ट के नंबरों का वेटेज 30:30 प्रतिशत होगा. इसके अलावा 12वीं के इंटरनल नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. हालांकि, यह फॉर्मूला केवल थ्योरी पार्ट के लिए है. वहीं, प्रैक्टिकल पार्ट का मूल्यांकन बोर्ड की मौजूदा पॉलिसी के आधार पर किया जाएगा. पिछले साल 16 जुलाई को घोषित किया गया था. वर्ष 2020 में महाराष्ट्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की.

Also Read: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल? डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- स्टडी के आधार पर लेंगे निर्णय

Next Article

Exit mobile version