जैसे ही यूक्रेन विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचा महाराष्ट्र का छात्र, रूस ने कर दिया हमला, परिवार परेशान

23 वर्षीय छात्र अब वहां छात्रावास में बंद है और अपने अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंतित है. दूसरी ओर, उसका परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उसके शीघ्र लौट आने की कामना कर रहा है.

By Agency | February 28, 2022 12:16 PM

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग पांचवें दिन भी जारी है. इस बीच एक खबर महाराष्‍ट्र से आ रही है. महाराष्ट्र में ठाणे के डोम्बिवली का संकेत पाटिल मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए यूक्रेन के एक विश्वविद्यालय में दाखिला मिलने से उत्साहित था, लेकिन उनकी खुशी कुछ ही देर की थी, क्योंकि जैसे ही उसने 24 फरवरी को शैक्षणिक संस्थान के छात्रावास में कदम रखा, उसके कुछ ही मिनट बाद पूर्वी यूरोपीय देश पर रूस ने हमला कर दिया.

छात्र अब वहां छात्रावास में बंद

बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय छात्र अब वहां छात्रावास में बंद है और अपने अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंतित है. दूसरी ओर, उसका परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उसके शीघ्र लौट आने की कामना कर रहा है. संकेत ने भारत में मेडिकल की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा दी थी, लेकिन एक स्कूल में अध्यापक उसके पिता यहां कॉलेज में पढ़ाई का अत्यधिक शुल्क देने में अक्षम थे. इसके बाद उसके परिवार ने यूक्रेन के चेर्निवत्सी की बुकोविनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में उसका दाखिला कराने के प्रयास किए.

यूक्रेन में शुल्क भारत की तुलना में एक तिहाई

संकेत के पिता गोकुल पाटिल ने बताया कि यूक्रेन में शुल्क यहां की तुलना में एक तिहाई है, इसलिए मैंने बेटे का दाखिला वहां कराने का फैसला किया. आंखों में अपने सुनहरे भविष्य के सपने लिए संकेत 23 फरवरी को यूक्रेन के लिए रवाना हुआ था. उसने 24 फरवरी को विश्वविद्यालय के छात्रावास में प्रवेश किया और कुछ ही मिनट बाद उसे पता चला कि रूस ने यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया है. गोकुल पाटिल अब अपने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि वहां उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता है. छात्रावास में जाने के बाद उसने हमें फोन किया था और बताया था कि सब ठीक है, लेकिन उसके बाद युद्ध छिड़ गया.

Also Read: रूस-यूक्रेन न्यूज़ LIVE: यूक्रेन हमले में रूस का साथ देते हुए बेलारूस भेज सकता है अपने सैनिक
बड़ी संख्या में भारतीय फंसे

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकतर छात्र हैं. भारत ने अपने नागरिकों को वहां से निकालना शुरू कर दिया है और शनिवार से अब तक 900 से अधिक लोगों को लाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version