महाराष्ट्र में 8 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, ठाणे क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, 2 गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने 8 कोरड़ रुपये जब्त किए हैं. जब्त किए गए नोट 2 हजार रुपये के हैं. क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के साथ पालघर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र की ठाने क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नकटी नोटों की बड़ी खेेप बरामद किया. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने 8 कोरड़ रुपये जब्त किए हैं. जब्त किए गए नोट 2 हजार रुपये के हैं. क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के साथ पालघर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
#WATCH | Maharashtra: Unit 5 of Thane Crime Branch seized fake Indian currency notes in Rs 2000 denomination with face value of Rs 8 Cr. Two people, both of them residents of Palghar, arrested. Search for other accused underway, probe initiated.
(Video: Thane Crime Branch) pic.twitter.com/DwkZcmMK7e
— ANI (@ANI) November 12, 2022
ठाणे क्राइम ब्रांच ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 52 वर्षीय राम शर्मा और 55 वर्षीय राजेंद्र राउत के रूप में की है. दोनों आरोपी पालघर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नकली नोटों की खेप को बाजारों तक पहुंचाने का काम करते थे.
(खबर को अपडेट की जा रही है.)