महाराष्ट्र में 8 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, ठाणे क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, 2 गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने 8 कोरड़ रुपये जब्त किए हैं. जब्त किए गए नोट 2 हजार रुपये के हैं. क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के साथ पालघर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Piyush Pandey | November 12, 2022 2:36 PM
an image

महाराष्ट्र की ठाने क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नकटी नोटों की बड़ी खेेप बरामद किया. जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने 8 कोरड़ रुपये जब्त किए हैं. जब्त किए गए नोट 2 हजार रुपये के हैं. क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के साथ पालघर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

ठाणे क्राइम ब्रांच ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 52 वर्षीय राम शर्मा और 55 वर्षीय राजेंद्र राउत के रूप में की है. दोनों आरोपी पालघर के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नकली नोटों की खेप को बाजारों तक पहुंचाने का काम करते थे.

(खबर को अपडेट की जा रही है.)

Exit mobile version