Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के कुंजला में सलेश्वरी भवन के निकट सोमवार 13 मार्च, 2023 को ट्रक के एक खलासी का शव निर्माणाधीन मकान के बाहरी हिस्से में ग्रिल से लटका मिला. शव का पैर जमीन से लगा हुआ था. वहीं, लगभग चार फीट की ऊंचाई में ग्रिल में फंदा बंधा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा, थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू, एसआई दिगंबर पांडये मौके पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
महाराष्ट्र के नादेड़ का रहने वाला था मृतक
बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले वह बैठकर रो रहा था. वहीं, चिंतित अवस्था में आसपास भटक रहा था. पुलिस ने उसके पॉकेट से पर्चा बरामद किया जिसमें अंकित मोबाइल नंबर में संपर्क किया गया. जिसके बाद महाराष्ट्र के नादेड़ जिले के महालिंगी गांव निवासी ट्रक चालक वेंकट राजू केंद्रे मौके पर पहुंचा. उसने मृतक की पहचान उसी के गांव के शिवशंकर नारायण गुटुके के रूप में किया.
ट्रक में चीनी लेकर पहुंचा था खूंटी
उसने बताया कि शिवशंकर उसकी ट्रक का उप चालक है. दोनों ट्रक में चीनी लेकर खूंटी के पिपराटोली स्थित एक दुकान में सोमवार की सुबह पहुंचे थे. जहां वे चीनी की बोरियां उतार रहे थे. इस बीच दोपहर में चालक वेंकट राजू ट्रक में सो गया. जिसके बाद शिवशंकर कहीं चला गया. शाम में उसका शव कुंजला में बरामद किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. वहीं, शव को अपने कब्जे में ले लिया है. चालक वेंकट राजू के अनुसार, शिवशंकर शराब पीता था. जब वे खूंटी पहुंचा था, तो बिल्कुल सामान्य था. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसडीपीओ अमित कुमार महतो ने कहा कि शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. वह शराब पीने का आदी था.